List of major rivers In india, their origin and ending.
In this article we will learn about Major Rivers in India , where they origin and where they end . This article is highly recommend for Railways and ssc exam.
भारत की प्रमुख नदियाँ एवं उनका उद्गम स्थल
आज हम इस अध्याय में भारत की प्रमुख नदियाँ एवं उनके उद्गम स्थल की पूरी जानकी के बारे में पढेंगे। दोस्तो जैसे कि आप सभी को पता है कि रेलवे बोर्ड ने RRB NTPC की रिक्तियाँ जारी की है , यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते है तो हम आप के लिए कुछ बहोत ही उपयोगी अध्याय , आप के इसी नेटवर्क साइट StudyOnline पर ले कर आ रहे है जिससे आप को परीक्षा की तैयारियाँ करने में कोई कठनाई न हो । तो आप हमारे साथ बने रहे रोजाना कुछ न कुछ आप के लिए लाते रहेंगे, धन्यवाद।
नदिया उद्गम संगम/मुहाना
सतलज मानसरोवर झील (तिब्बत) के चिनाब नदी
समीप स्थित राकस ताल
सिन्धु मानसरोवर झील के पास अरब सागर
रावी रोहतांग दरें के समीप चिनाब नदी
व्यास रोहतांग दरें के समीप सतलज नदी
झेलम बेरनाग (कश्मीर) के समीप चिनाब नदी
गंगा गंगोत्री के पास गोमुख हिमानी बंगाल की खाड़ी
यमुना यमुनोत्री हिमानी प्रयाग
चम्बल जसापाव पहाड़ी (मध्य प्रदेश) इराबा
घाघरा नेपाल में मप्सतुग हिमानी गंगा नदी
गण्डक नेपाल पटना के समीप गंगा
कोसी गोसाईंथान चोटी काढ़ागोला के पास गंगा
बेतवा विंध्याचल पर्वत यमुना
सोन अमरकण्टक की पहाड़ियाँ गंगा (पटना)
ब्रह्मपुत्र तिब्बत में मानसरोवर झील के समीप बंगाल की खाड़ी
नर्मदा विंध्याचल के निकट अमरकंटक खम्भात की खाड़ी
ताप्ती मुल्ताई नगर के पास (म.प्र.) खम्भात की खाड़ी
महानदी सिहवा के समीप (म. प्र.) बंगाल की खाड़ी
क्षिप्ना काकरी बरडी पहाड़ी चम्बल नदी
इन्द्रावती उड़ीसा के कालाहांडी क्षेत्र गोदावरी नदी
माही अरावली पर्वत श्रेणी खम्भात की खाड़ी
बनास अरावली श्रेणी चम्बल नदी
पार्वती विंध्याचल पर्वत चम्बल नदी
लूनी नाग पहाड़ (अजमेर जिले) कच्छ की खाड़ी
घग्घर हिमाचल प्रदेश (कालका के समीप)
साबरमती उदयपुर जिले के समीप कच्छ का रण
कृष्णा महाबलेश्वर के समीप बंगाल की खाड़ी
गोदावरी यंबक गाँव की पहाड़ी (नासिक) बंगाल की खाड़ी
कावेरी ब्रह्मगिरी पहाड़ी बंगाल की खाड़ी
तुंगभद्रा पश्चिम घाट पहाड़ (कर्नाटक) कृष्णा नदी
पेन्नार नंदी दुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) बंगाल की खाड़ी
हुगली नवद्वीप (नादिया, पं. बंगाल) बंगाल की खाड़ी
दामोदर छोटानागपुर के टोरी नामक स्थान से हुगली नदी